मातृ, पितृ व गुरू भक्त जीवन में आगे बढ़ते है-डॉ.कल्ला

गांव समदंसर में भामाशाह मोहनलाल सिंघी द्वारा बनाए भवन का किया उद्घाटन

बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव समदंसर में स्व.तोलाराम सिंघी स्मृति भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, समाज सेवी व उद्योगपति रतनलाल दफ्तरी विशिष्ट अतिथि थे।

भवन के निर्माता और कार्यक्रम आयोजक मोहनलाल सिंघी ने अपनी जन्म भूमि समदंसर में सार्वजनिक हित में भवन बनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने मोहन लाल सिंघी को मातृ भक्त,पितृ भक्त और गुरु भक्त बताया।

उन्होंने कहा कि मोहनलाल सिंघी ने अपने पिता जी तोलाराम जी की स्मृति में यह भवन बनाकर जन्म भूमि के प्रति समपर्ण भाव प्रदर्शित किया : इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि डॉ. कल्ला के प्रयासों से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जल कनेक्शन और नए जीएसएस स्वीकृत हुए है, जिन पर काम शुरू हो चुका है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 800 करोड़ रूपये पेयजल स्कीम स्वीकृत हुई। इन स्कीम के पूरा होने पर घर-घर मीठा पानी मिलेगा। उन्होंने मोहनलाल सिंघी द्वारा अपनी जन्म भूमि पर शानदार भवन बनाने को अनुकरणीय बताया और कहा कि इनकी प्रेरणा से अन्य भामाशाह भी गांव के विकास के लिए आगे आएंगे।

गणेश प्रसाद कन्दौई, इमीलाल गोदारा, दिनेश जोशी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन कविता स्वामी ने किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, समसा के अतिरिक्त मुख्य परियोजना अधिकारी हेतराम साहरण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-कार्यक्रमों में हो सभी अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी