इन सरल तरीकों से स्पेशल बन जाएगा मदर्स डे

मदर्स डे
मदर्स डे

क्यों न इस मदर्स डे पर अपनी मां के लिए करें कुछ खास!

जब कोई आपसे पूछे कि दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता कौन सा है? कुछ लोग थोड़ा सोचकर जवाब देंगे और कुछ लोग बिन सोचे तुरंत ही बोल पड़ेंगे, मेरा और मेरी मां का रिश्ता इस दुनिया में सभी रिश्तों से ऊपर है। आखिर हो भी क्यों न! बच्चे को अपनी कोख में रखकर पीड़ा सहने वाली मां, उसे इस दुनिया में लाने वाली मां, उसके बिन बोले उसकी जरूरत समझने वाली मां, जब कोई और साथ न हो तब भी साथ देने वाली मां, जब तक मां की सांसें हैं, अपने बच्चे की हर उम्र में ध्यान रखने वाली है… मां!

इसी खूबसूरत रिश्ते के नाम मई महीने के दूसरे रविवार को कर दिया गया है जिसे मातृ दिवस के रूप में देशभर में मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से मां को समर्पित है। ‘मातृ दिवस’ को मनाने की शुरुआत सबसे पहले ग्रीस में हुई थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है अपनी माताओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता के भाव को प्रकट करना।

वैसे तो जैसे मां अपने बच्चों से बेपनाह प्यार करती है, वैसे ही सभी बच्चे हों या बड़े भी अपनी माताओं को प्यार करते हैं और सम्मान देते हैं। लेकिन जब कोई दिन ही माताओं को खास महसूस करवाने के उद्देश्य से दुनियाभर में मनाया जा रहा है, तब ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि इस दिन हम भी अपनी-अपनी मां के लिए कुछ ऐसा करें कि उन्हें खुशी मिलें।

पिकनिक

मदर्स डे
मदर्स डे

मदर्स डे के दिन वीकऑफ होता है। ऐसे में छुट्टी का फायदा उठाकर आप एक परफेक्ट मदर्स डे सेलिब्रेशन प्लान कर सकते हैं। इस खास मौके पर आप अपनी मां और परिवार के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। इन दिनों देश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छा मौसम बना हुआ है। ऐसे में आप पिकनिक के जरिए मां और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।

मां के लिए बनाएं स्पेशन डिश

मदर्स डे
मदर्स डे

मां के हाथ का खाना तो आप रोज ही खाते हैं, लेकिन मदर्स डे के मौके पर आप खुद अपने हाथों से अपनी मां के लिए खाना या कोई खास डिश बना सकते हैं। आप चाहें तो घर पर ही अपनी मां के साथ डिनर डेट भी प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आप डिनर में उनकी पसंद की चीजें बना सकते हैं।

मूवी प्लान करें

रविवार होने की वजह से मदर्स डे के दिन छुट्टी होती है। ऐसे में आप इस मौके का सही इस्तेमाल करते हुए अपनी मां के साथ मूवी प्लान कर सकते हैं। आप उनके साथ सिनेमा हॉल जाकर मूवी देख सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो, घर पर ही उनकी पसंद की कोई मूवी उनके साथ देख सकते हैं।

फे्रम और म्यूजिक सेट

अगर आप मदर्स डे पर अपनी मां को कोई सरप्राइज देना चाहते हैं, तो उन्हें फ्रेम या म्यूजिक सेट गिफ्ट कर सकते हैं। मां के साथ जुड़ी आपकी खट्टी-मीठी यादों से सजा फ्रेम उनके इस दिन को और भी खास बना देगा। वहीं, म्यूजिक सेट के जरिए आप उनको उनके पसंदीदा गानों का कलेक्शन दे सकते हैं।

हाथ से बना गिफ्ट

अगर आप मदर्स डे पर अपनी मां कोई यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो बाजार से कुछ खरीदने की बजाय घर पर भी उनके लिए कुछ बना सकते हैं। अपनी क्रिएटिविटी और सोशल मीडिया की मदद से आप आसानी से घर पर भी अपनी मां के लिए एक बढिय़ा गिफ्ट तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : गूगल और कॉफी हैं इस गांव के लोगों के नाम