मोटो जी9 पॉवर लॉन्च

अपनी सबसे लोकप्रिय फ्रैंचाईजी की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए मोटोरोला ने आज किफायती सेगमेंट में मोटो जी9 पॉवर के लॉन्च की घोषणा की। मोटो जी परिवार की इस नई प्रस्तुति में 6000 एमएएच की बैटरी है, जो एक बार चार्ज किए जाने के बाद 60 घंटे का बैकअप प्रदान करती है।

मोटो जी की पॉवर लाईन में मोटो जी9 पॉवर पहली डिवाईस है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई-रिजॉल्यूशन ट्रिपल कैमरा सिस्टम क्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी के साथ है और अत्यधिक क्लैरिटी एवं कलर एक्युरेसी प्रदान करता है। इतना ही नहीं, मोटो जी9 पॉवर में स्टॉक एन्ड्रॉयड अनुभव के साथ स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 4जीजी डीडीआर4एक्स रैम, 64जीबी स्टोरेज, डस्ट एवं वाटर रजिस्टैंस के लिए आईपी52 सर्टिफिकेशन तथा एक समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन है।

मोटोरोला निरंतर भारतीय उपभोक्ताओं की बात सुन रहा है और भारतीय बाजार में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी उत्पाद प्रस्तुत कर रहा है, जो 100 फीसदी मेड इन इंडिया हैं। मोटो जी9 पॉवर 12000 रु. से कम मूल्य में भारत का एकमात्र स्मार्टफोन है, जिसमें 6000 एमएएच की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम एवं नियर स्टॉक एन्ड्रॉयड अनुभव के साथ स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर है।

6000 एमएएच की विशाल बैटरी

मोटो जी9 पॉवर की बैटरी 60 घंटों तक बैकअप प्रदान करती है। इस डिवाईस में उद्योग की अग्रणी 6000 एमएएच की बैटरी है, जो मोटोरोला द्वारा प्रस्तुत अब तक की सबसे शक्तिशाली बैटरी है। अब आप लंबे समय तक वीडियो कॉल कर सकते हैं, ज्यादा शो बिंड वॉच कर सकते हैं, चार्जिंग की फिक्र किए बिना लंबे समय तक सफर कर सकते हैं और उसके बाद जब फोन को चार्ज करने की जरूरत पड़े, तो आप इसके साथ आए 20 वॉट के टर्बो चार्जर से तेजी से स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।

64 मेगापिक्सल का बेहतरीन ट्रिपल कैमरा सिस्टम

मोटो जी9 पॉवर में 64 मेगापिक्सल का हाई-रिजॉल्यूशन सेंसर है, जो बेहतरीन क्लैरिटी एवं कलर एक्युरेसी के साथ शानदार कैमरा सॉफ्टवेयर जैसे स्मार्ट कंपोजिशन एवं एआई ऑप्टिमाईजेशन प्रदान करता है।

क्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी रोशनी पर्याप्त न होने पर भी हर फोटो को ज्यादा शार्प व ब्राईट बनाती है, क्योंकि इसमें लाईट की सेंसिटिविटी 4 गुना होती है। चाहे फूल की खूबसूरती हो या फिर वॉच का अंदरूनी विस्तार, यह कैमरा 2.5 सेमी. की दूरी से हर चीज को कैमरे में उतार लेता है। इसकी क्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी एवं 16 मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग कैमरा द्वारा, दिन हो या रात, आप हर वक्त इंस्टाग्राम के लिए खूबसूरत सेल्फी ले सकते हैं।

स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर एवं 4जीबी डीडीआर 4एक्स रैम के साथ शक्तिशाली परफॉर्मेंस

फोटो कैप्चर करना हो, गेम्स खेलना हो, या विभिन्न ऐप्स के साथ मल्टीटास्किंग करना हो, आप लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर द्वारा लैग-फ्री परफॉर्मेंस का आनंद लें। आप कम वेटिंग में ज्यादा काम कर सकेंगे। 4जीबी डीडीआर4एक्स रैम के साथ आप विभिन्न ऐप्स को ओपन रखकर आसानी से उनके बीच मूव कर सकेंगे।

क्लीन एवं प्योर, नियर-स्टॉक एन्ड्रॉयड अनुभव

मोटोरोला के सिग्नेचर एड फ्री, ब्लोटवेयर एवं स्पाईवेयर फ्री, क्लीन एवं प्योर एन्ड्रॉयड का अनुभव लीजिए। इतना ही नहीं, आपके सभी पसंदीदा मोटो गेस्चर भी आपको मिलेंगे। आप कलाई को ट्विस्ट करके कैमरा ओपन कर सकेंगे, दो बार ऊपर नीचे करके फ्लैशलाईट ऑन कर सकेंगे, टच द्वारा स्क्रीनशॉट ले सकेंगे और अपने पसंदीदा फीचर्स को प्राकृतिक व समझदार तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे।