सरकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी पर नाराज हुए सांसद, विकास योजनाओं की समीक्षा की

झालावाड़। सांसद दुष्यंत सिंह ने सरकारी कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधियों की अनदेखी पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर चल रही खेल प्रतियोगिताओं में हारे हुए प्रत्याशियों और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को मंच पर बिठाया जाना चिंताजनक है।

उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्तर के आयोजनों में जन प्रतिनिधियों को सम्मान दिया जाना चाहिए, चाहे वे किसी भी दल से हों। सांसद ने पीएचईडी की योजनाओं पर गहनता से विचार विमर्श किया। केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन की कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय में लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया।

क्यों चल रहा अवैध खनन

सांसद सिंह ने भीलवाड़ी में चल रहे एक अवैध खनन और नियम विरुद्ध संचालित पेट्रोल पंप को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उन्होनें इसके लिए खान और पीडब्ल्यूडी को दोषी ठहराते हुए कार्यवाही का मुद्दा उठाया।

योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाएं

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाया जाए। जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में चल रहे अवैध क्रेशरों एवं अवैध खनन के कारण राजस्व की हो रही हानि को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसका सर्वे करवाकर तत्काल प्रभाव से अवैध क्रेशरों के संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

उन्होंने डीएमएफटी फंड से किए गए निर्माण कार्यों का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से करवाने की बात कही। जिले के समस्त आठों ब्लाकों में जयपुर डिस्कॉम से संबंधित योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ प्रदान करवाने एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान हेतु विधायक, प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिविर लगवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। सांसद ने राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कृषकों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किए।

यह भी पढ़ें-लोकगीतों के माध्यम से आदिवासी संस्कृति को जागृत किया