मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो में निवेश का आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपए

mukesh ambani
mukesh ambani

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज हर गुजरते दिन के साथ नए आयाम छू रही है। इसकी डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफॉम्र्स में पिछले 2 महीने से भी कम में 10 बड़े निवेश हुए हैं। कोरोना वायरस के दौर में जहां बहुत सी कंपनियों के सामने सर्वाइवल की दिक्कत आ रही है, वहीं अंबानी की जियो प्लेटफॉ र्स ने इस दौरान अब तक कंपनी में कुल 1,04,326 करोड़ का निवेश आ चुका है। कंपनी अब तक 22.38 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुकी है। आइए जाते हैं कैसे एक के बाद एक 10 निवेशकों ने किया जियो प्लेटफॉम्र्स में निवेश।

मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो अब तक 22.38 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुकी है

  • सबसे पहले 22 अप्रेल को फेसबुक ने इस कंपनी में निवेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा निवेश था। फेसबुक ने कंपनी में करीब 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदते हुए 43,574 करोड़ रुपए का निवेश किया।
  • फेसबुक के बाद सिल्वर लेक कंपनी ने जियो प्लेटफॉम्र्स की 1.15 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली और 5,665.75 करोड़ रुपए का निवेश किया। ये डील 5 मई को हुई।
  • कुछ ही दिन बाद 8 मई को फिर से अमेरिका की विस्टा इक्टिवटी पार्टनर्स कंपनी ने जियो प्लेटफॉम्र्स के 2.32 फीसदी शेयर खरीद लिए और 11,367 करोड़ रुपए में यह डील हो गई।
  • 17 मई को जियो प्लेटफॉम्र्स को एक और निवेशक मिला और ग्लोबल इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने 1.34 फीसदी हिस्सेदारी को 6,598.38 करोड़ रुपये में खरीद लिया।
  • इसके कुछ दिन बाद 22 मई को जियो प्लेटफॉ र्स को पांचवां निवेशक मिला। अमेरिका की इक्विटी कंपनी केकेआर ने कंपनी में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपये में खरीद ली।
  • 5 जून को कंपनी में अबूधाबी के वेल्थ फंड मुबाडाला इन्वेस्टमेंट ने 1.85 फीसदी की हिस्सेदारी 9,093.60 करोड़ में खरीद ली।

यह भी पढ़ें-रिलायंस और जियो में नौकरी का झांसा देने वाले विज्ञापनों पर दिल्ली हाईकोर्ट की रोक

  • 5 जून को ही प्राइवेट इक्विटीफंड सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉम्र्स की 0.93 फीसदी हिस्सेदारी 4,546.80 करोड़ में खरीद ली।
  • कुछ ही दिनों के बाद 8 जून को कंपनी को आठवां निवेशक मिल गया। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने कंपनी में 1.16 फीसदी की हिस्सेदारी 5683.50 करोड़ रुपए में खरीद ली।
  • शनिवार को 13 जून को अमेरिकन इन्वेस्टमेंट फर्म टीपीजी कैपिटल ने जियो में 4546.80 करोड़ का निवेश किया है। उसने कंपनी में 0.93 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है।
  • 3 जून को ही देर रात तक एकऔर खबर आ गई कि एल केटरटन ने भी 1894 करोड़ का निवेश किया है। उसने जियो में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी ली है।