मुंबई ब्लास्ट के दोषी यूसुफ मेमन की जेल में मौत

Mumbai blast convict Yusuf Memon dies in jail: Demo Pic
Mumbai blast convict Yusuf Memon dies in jail: Demo Pic

अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल में शुक्रवार को मौत हो गई है। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। यूसुफ 1993 मुंबई बम ब्लास्ट केस में उम्र कैद की सजा काट रहा था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मौत हार्टअटैक से हुई है।

मुंबई बम ब्लास्ट केस में यूसुफ उम्र कैद की सजा काट रहा था।

नासिक के पुलिस आयुक्त विश्वास नांग्रे पाटिल ने यूसुफ मेमन की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 57 वर्षीय मेमन ने शुक्रवार सुबह सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी। मेमन को जिला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान करीब पौने ग्यारह बजे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का अभी पता लगाया जाना बाकी है और उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए धुले भेजा गया है। टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन और ईसा मेमन ने 1993 सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने के लिए अपने फ्लैट दिए थे।

ईसा अभी ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहा है और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर उसे 13 साल की सजा के बाद 2008 में जेल से जमानत पर रिहा किया गया था।