मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंच गए हैं। मंगलवार सुबह एनसीबी के दिल्ली ऑफिस पहुंचे वानखेड़े ने कहा कि वे मुंबई पहुंचकर ही एनसीपी नेता नवाब मलिक के आरोपों का जवाब देंगे।
मलिक ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वानखेड़े पर झूठे कास्ट सर्टिफिकेट से नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था। साथ ही मलिक ने वानखेड़े पर धर्म छिपाने का आरोप भी लगाया था।

आरोपों के समर्थन में नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ 26 आरोपों की चिी मीडिया के सामने रखी। मलिक का दावा है कि यह चिी एनसीबी के किसी अधिकारी ने उन्हें भेजी है। इसमें समीर वानखेड़े के खिलाफ 26 आरोप लगाए गए हैं।
इस लेटर के मुताबिक- समीर वानखेड़े और केपीएस ने दीपिका जैसी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस से मोटा पैसा कमाया है। समीर वानखेड़े मामले को बड़ा दिखाने के लिए कई बार रेड में मिली ड्रग्स को ज्यादा दिखाते हैं।