मुमुक्षु बहिन रक्षा ओस्तवाल और भव्या जैन का मंगल भावना समारोह आयोजित हुआ

तेयुप मंत्री नवीन सालेचा ने बताया कि आज न्यू तेरापंथ भवन बालोतरा में साध्वीश्री मंजुयक्षा जी के सान्निध्य में रक्षा ओस्तवाल का पारमार्थिक शिक्षण संस्थान में मंगल प्रवेश हेतु मंगल भावना समारोह आयोजित हुआ और मुमुक्षु भव्या जैन की जैन भागवती दीक्षा 15 जनवरी को हो रही है उसका भी तेरापंथ सभा की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया

साध्वीश्री मंजूयक्षा जी ने फरमाया कि भारतीय परम्परा में संयम प्रधान एवं त्याग प्रधान जीवनशैली को सदैव आदर्श के रूप में देखा गया है। आज के इस आधुनिक में जहां एक ओर भोगवादी संस्कृति समाज परिवार व पूरे देश पर हावी हो रही है वहां दूसरी ओर मानव अध्यात्म क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए ज्ञान दर्शन चारित्र और तप की पवित्र आराधना के साथ आगे बढ़ रहे हैं |

व्यक्ति दीक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए महान कर्मों की निर्जरा द्वारा अपनी चेतना को पवित्र एवं उज्ज्वल बना रहे हैं। जो साधक अपनी आत्मशक्ति व मन की शक्ति एवं संकल्प शक्ति से धर्म के मार्ग पर अपने कदम आगे बढ़ाता है वह आत्मा की उज्ज्वलता को तो प्राप्त करता ही है और अपने परिवार का नाम भी रोशन करता है। मुमुक्षु रक्षा ने कठिन राह का चयन किया है परन्तु ये फूलों सा मार्ग सिद्ध होगा और आत्मा का कल्याण होगा । यही मार्ग उसे मोक्ष की ओर ले जाएगा ।

बहिन रक्षा ओस्तवाल ने परिवार जनों के प्रति विशेष आभार ज्ञापित करते हुए बालोतरा में विराजित सभी साधु वृन्द के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की । सभी जन के प्रति क्षमा याचना की । और शीघ्र ही मुमुक्षु से दीक्षार्थी बनने की भावना व्यक्त की । भव्या जैन ने अपने दीक्षा में सभी को आमंत्रित करते हुए जिनशासन और गुरु के प्रति समर्पित रहने की बात की

इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल,महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, तेयुप अध्यक्ष संदीप ओस्तवाल,कन्या मण्डल संयोजिका साक्षी वेदमूथा,डिम्पल भंसाली, वैशाली ओस्तवाल ,कन्या मण्डल और महिला मंडल,युवक परिषद और परिवारजन ने अपनी भावनाये प्रस्तुत की। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वीश्री चिन्मयप्रभा जी ने किया। आभार ज्ञापन तेरापंथ सभा मंत्री महेन्द्र वैद ने किया ।इस अवसर पर तेरापंथ सभा के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें-तम्बाकू मुक्त भारत बनाने हेतु तम्बाकू बिक्री के लिए वेन्डर लाइसेन्स प्रणाली आवश्यक : निदेशक