भूमि हेतु पट्टा मिलने से चौमूं में स्काउट गतिविधि को मिलेगा बढ़ावा : निरंजन आर्य

Scout chomu Patta
Scout chomu Patta

स्काउट भवन चौमूं के लिए नगर पालिका ने पट्टा किया जारी

जयपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के बजाज नगर स्थित राज्य मुख्यालय पर सोमवार 08 अगस्त, 2022 को प्रातः 11.30 बजे संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य को चौमूं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी देवेन्द्र कुमार जिंदल ने चौमूं स्थित स्काउट स्थानीय संघ हेतु जारी भूमि का पट्टा सुपुर्द किया। इस अवसर पर चौमूं राजघराने की रूक्क्षमणी कुमारी, स्काउट राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन, चौमू स्काउट संघ के सचिव प्रताप सोनी व अन्य पदाधिकारी एवं मुख्यालय अधिकारी उपस्थित रहे।

स्टेट चीफ कमिश्नरआर्य ने बताया कि जिस भूमि व भवन का पट्टा मिला है उसमें 1959 से स्काउट गतिविधियां संचालित थी, परन्तु 2019 में कुछ भू-माफियाओं ने उस पर कब्जा करने व उनके नाम पट्टा हस्तांतरित कराने के उद्देश्य से इस भवन का तुड़वा दिया था। तब से ही चौमूं स्काउट संघ के सहायक सचिव प्रताप सोनी व उनकी टीम इस भूमि पर पट्टा जारी कराने के लिए प्रयासरत रहे और पट्टे की फाइल नगर पालिका में लगा रखी थी। सभी के सम्मिलित प्रयासों से इस भूमि का पट्टा नगर पालिका चौमूं ने स्काउट संघ के नाम जारी किया और आज हमें यह सुपुर्द किया गया है। इस कार्य में समाज सेविका व चौमू राजघराने की रूक्क्षमणी कुमारी का विशेष सहयोग मिला। आर्य ने कहा कि स्काउट का स्वयं का भवन होने से अब चौमूं में स्काउट गाइड गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

समाज सेविका व चौमू राजघराने की रूक्क्षमणी कुमारी ने कहा कि जिस भूमि का पट्टा जारी किया गया है वह उनके परिवार द्वारा ही कई दशक पूर्व इस संगठन को दी गई थी। आज नगर पालिका द्वारा पट्टा जारी होने से उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता है कि श्री निरंजन आर्य के मार्गदर्शन में उनके क्षेत्र में स्काउटिंग और अधिक कार्य करेगी।

प्रारम्भ में चौमूं स्काउट स्थानीय संघ के पदाधिकारियों ने आर्य को स्कार्फ व माला पहना कर पट्टा जारी कराने हेतु आभार व्यक्त किया।