बुलंदशहर में नुकसान की भरपाई के लिए मुस्लिम समाज ने दिया 6 लाख 27 हजार का ड्राफ्ट

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस को गुलाब के फूल भेंट किया। इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंसा के दौरान हुए नुकसान के एवज में पुलिस को 6 लाख 27 हजार 507 रुपए का ड्राफ्ट जिला कलेक्टर को सौंपा और जनपद में अमन चैन बनाए रखने का वादा किया। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को आशंका थी कि शुक्रवार को बुलंदशहर में नमाज के बाद हंगामा हो सकता है।

 

लेकिन पुलिस की आशंका धुर्मिल हो गई। शुक्रवार को 2 बजे तक पुलिस फोर्स और सभी मजिस्ट्रेट मस्जिद के आसपास तैनात थे। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग हाथ में गुलाब का फूल लेकर कोतवाली नगर की तरफ आए और पुलिस को फूल सौंपे। मुस्लिम समाज के ही अन्य लोग सरकारी संपत्ति के नुकसान के एवज में 6,27,507 रुपए का ड्राफ्ट डीएम को सौंपा।