म्यांमार तख्तापलट : सेना की तरफ से की गई गोलीबारी में 8 प्रदर्शनकारियों की मौत

म्यांमार में सैन्य शासन के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को दबाने के लिए सेना की तरफ से की गई गोलीबारी में 8 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। यह घटना रविवार को उस समय हुई जब लोग स्प्रिंग रिवॉल्यूशन के तहत सड़कों पर सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

इस प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि हमारा मकसद दुनिया को म्यांमार में लोगों पर हो रहे अत्याचार की तरफ ध्यान दिलाना है।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व अब बौद्धा भिक्षु कर रहे हैं। लगातार यांगून और मंडले शहर में सेना की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहे हैं। लोकल मीडिया के मुताबिक, वेटलेट शहर में तीन लोगों को गोली मारकर हत्या की गई है। वहीं, शान स्टेट की कुछ बस्ती वाले इलाकों में दो लोगों की हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें-इजराइल ने की कोरोना की तीसरी लहर से जूझने के बाद वापसी