तीन वर्षीय निशांत हेतु नागर की पांचवीं प्लेटलेट्स डोनेट

बारां। रक्तकोष फाउंडेशन के रक्तदाता मानवता अभियान की और समर्पण ब्लड डोनर प्रेमशंकर नागर ने अपने गांव झुपडिया से जाकर पांचवीं बार प्लेटलेट्स डोनेट कर मानवीय कार्य किया है। कोर्डिनेटर अविनाश गोचर ने बताया है कि तीन वर्षीय पेशियन्ट निशांत की प्लेटलेट्स पांच हजार आ जाने से डाक्टर ने तुरंत प्लेटलेट्स की व्यवस्था करने की कहा।

रक्तकोष के प्रवक्ता अनिल मर्मिट ने श्रृद्धा ठाकुर के माध्यम से नागर से बातचीत की। नागर तुरंत साथी अविनाश गुजर संग जाकर पांचवीं बार प्लेटलेट्स डोनेट की। नागर तीन बार रक्तदान कर चुके हैं। प्लेटलेट्स डोनेट करने पर विमल आजाद, राकेश मीणा उदपुरिया, अंकित नागर, चिन्टु नागर सोगरिया, विनय बिछालस ने आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें- भारतीय कला संस्कृृति एवं पुरातत्व के क्षेत्र में डॉ. तैस्सितौरी का योगदान अद्वितीय था- डॉ. खडगावत