हर पंचायत समिति में नंदी गौशाला बनाई जाएगी, गोपालन विभाग 90 फीसदी अनुदान के लिए तैयार

बीकानेर । बीकानेर में गौ अभ्यारण्य बनाने के लिए कोई भी संस्था तैयार है तो आगे आकर प्रस्ताव दें। राज्य सरकार इस विषय पर निरंतर काम कर रही है। पहले जिस संस्था से अनुबंध हुआ था, वह पीछे हट गई है। जिस वजह से यहां गौ अभ्यारण नहीं बन सका। गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गौशालाओं के आधारभूत विकास के लिए संचालित गौशाला विकास योजना के तहत मांगे गए आवेदन की तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक करने की घोषणा की। गोपालन मंत्री भाया ने यह बात शुक्रवार शाम पशुपालन एवं गोपालन विभाग की ओर से गौशाला प्रतिनिधियों के संभाग स्तरीय संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक पंचायत समिति में एक-एक नंदी गौशाला बनाएगी। इसके लिए 90 प्रतिशत तक अनुदान गोपालन विभाग की ओर से दिया जाएगा। इससे पूर्व बीकानेर गौशाला संघ के संभाग अध्यक्ष व गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराणा ने मंत्री भाया से कहा कि वर्तमान सरकार दो सौ गौवंश और दो साल पुरानी गौशाला को अनुदान देती है। इस व्यवस्था को बदलकर 100 गौवंश व एक साल पुरानी गौशाला किया जाए।

उन्होंने सूखे को देख कैटल कैंप लगाने व साल में तीन-तीन महीने दो बार मिलने वाली अनुदान राशि को नौ महीने जारी करने की मांग रखी। उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि गाय हमारी सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग है। इसमें देवताओं का निवास माना गया है। राज्य सरकार ने गौशालाओं को सुविधा के दृष्टिकोण से बहुत कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि संभाग के विभिन्न क्षेत्र के गोपालकों को एक मंच पर बैठाकर उनके साथ संवाद करना राज्य सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि हमारे जिले के अनेक भामाशाहों ने समय-समय पर गौ संवर्द्धन के लिए भरपूर सहयोग दिया है। राज्य सरकार भी इस दिशा में संकल्प भावना के साथ कार्य कर रही है।

कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि गौशालाओं के जमीन आवंटन से जुड़े प्रकरणों को नियमानुसार अतिशीघ्र निस्तारित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में गौशालाओं और पशुपालन विभाग के बीच सामंजस्य अनवरत बना रहे। गोपालन विभाग के निदेशक डॉ. लालसिंह ने कहा की राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप गौशालाओं को दिए जाने वाले अनुदान की प्रक्रिया को सरल किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 650 करोड़ रुपए की लागत से राज्यभर में 343 नंदीशालाएं खोली जा रही है। गौशालाओं में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए दस लाख रुपए अनुदान की प्रक्रिया को भी आसान किया गया है। कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक डॉ. ओपी किलानिया, उदयराम यादव, अभयपाल और ललित दाधीच ने विचार रखे।

कांग्रेस नेताओं ने किया खान मंत्री का स्वागत

खान मंत्री प्रमोद का शहर कांग्रेस पदाधिकारियों ने शुक्रवार को हल्दीराम प्याऊ के पास स्वागत किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, दिलीप बांठिया, ललित तेजस्वी, मनोज किराडू, शिव गहलोत, जियाउर रहमान आरिफ, राहुल जादूसंगत समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने स्वागत करने के बाद उन्हें सर्किट हाउस तक आए। वहां भी पहले से कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- कॉलेज छात्राओं ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन