जापान की नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस लिया

फ्रेंच टेनिस के लिए स्टेडियम में रोजाना 5 हजार दर्शकों को एंट्री मिलेगी, टूर्नामेंट 27 सितंबर से होगा

टोक्यो। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार एश्ले बार्टी के बाद जापान की नाओमी ओसाका ने भी फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है। चोट के कारण वल्र्ड नंबर-9 ओसाका ने टूर्नामेंट से हटने का निर्णय लिया है। हाल ही में उन्होंने यूएस ओपन का खिताब जीता।

ेयह उनका तीसरा गैंड स्लैम था। उन्होंने फाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 1-6, 6-3, 6-3 से हराया था। वहीं स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर भी फ्रेंच ओपन में नजर नहीं आएंगे। वे सर्जरी कराने के कारण यूएस ओपन में भी नहीं खेले थे। फेडरर के नाम सबसे ज्यादा 20 ग्लैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।

ओसाका ने कहा- मैं इस फ्रेंच ओपन नहीं खेल पाऊंगी

ओसाका ने ट्वीट किया, दुख की बात है कि मैं इस साल फ्रेंच ओपन में नहीं खेल पाऊंगी। चोट के कारण मैं क्ले कोर्ट पर तैयारी नहीं कर पा रही हूं। ये दो टूर्नामेंट (फ्रेंच- यूएस) इस बार मेरे लिए एकदूसरे के बहुत करीब है।

वल्र्ड नंबर-1 बार्टी भी फ्रेंच ओपन नहीं खेलेंगी

वल्र्ड की नंबर-1 और डिफेंडिंग चैम्पियन एश्ले बार्टी ने कोरोना के कारण पहले ही फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है। उन्होंने कहा था कि यह मेरे लिए कठिन फैसला है, लेकिन परिवार और टीम पहले है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बार्टी ने कहा था, पिछले साल का फ्रेंच ओपन मेरे करियर का सबसे खास टूर्नामेंट था इसलिए यह फैसला कोई ऐसा-वैसा नहीं था, जिसे मैंने इतने हल्के में लिया है।

सेरेना विलियम्स के पास 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका

ओसाका और बार्टी की गैरमौजूदगी में अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स के पास 24वां ग्रैंड स्लैम जीतकर रिकॉर्ड बनाने का मौका है। सेरेना को यूएस ओपन के सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजारेंका से हार का सामना करना पड़ा था।

फ्रेंच ओपन की शुरुआत 27 सितंबर से होगी

फ्रांस में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद इस महीने फ्रेंच ओपन की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। फ्रेंच ओपन में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। यह टूर्नामेंट मई के महीने में खेला जाता है, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया था। इससे पहले भी कई शीर्ष खिलाड़ी कोरोना के डर से यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले

स्टेडियम में रोज 5 हजार दर्शक आ सकेंगे

फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के प्लान के मुताबिक, स्टेडियम में रोजाना 5 हजार दर्शकों को एंट्री दी जाएगी। फ्रेंच टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बर्नार्ड जियूडिसेल्ली ने कहा कि यह टेनिस की बहाली के बाद पहला टूर्नामेंट होगा, जिसमें दर्शक मौजूद होंगे। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, पेरिस जैसे शहर में किसी भी तरह के स्पोर्ट्स, कल्चरल इवेंट में 5 हजार दर्शक मौजूद रह सकते हैं। फेडरेशन ने इसी हिसाब से फ्रेंच ओपन के लिए प्लान तैयार किया है।