7 मार्च को होगा नारी शक्ति 2021 कार्यक्रम

  • ममता भूपेश करेंगी नारी शक्ति के सम्मान
  • 10 लेडीज क्लब के भी सम्मान किया जाएगा
  • 15 विमन अचीवर्स को देंगे सल्यूट

महिला अंतरास्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर प्रखर नवनीत व केशव नवनीत की ओर से 7 मार्च को राजस्थान चैंबर भवन के भैरोसिंह शेखावत स्मृति सभागार में नारी तू नारायणी नारी शक्ति अवार्ड-2021 का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम संयोजक भारती खण्डलेवाल ने बताया कि इस अवसर पर 15 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल किया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मिनिस्टर ममता भूपेश रहेंगी।

कार्यक्रम में जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर, रामगढ़ की विधायक साफिया जुबेर, आईपीएस पूजा अवाना, राजस्थान चेम्बर के मानद के जैन के भी उपस्थित रहेंगे। प्रोग्राम में 10 लेडीज क्लब जो समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही हैं उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विमन एंटरप्रेन्योरशिप की वेबसाइट की लांचिंग भी होगी। प्रोग्राम 3 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें-मणिपाल विश्वविद्यालय : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन उपलक्ष्य पर भंवरी देवी को सम्मानित किया