30 साल से अंतरिक्ष में तैनाम नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने अचानक से काम करना किया बंद

30 साल से अंतरिक्ष में तैनात नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने अचानक से काम करना बंद कर दिया है। अंतरिक्ष के कई रहस्य उजागर करने वाले इस टेलीस्कोप के 1980 के कम्प्यूटर में खराबी आई है।

नासा ने जानकारी दी है कि इसी कम्प्यूटर की मदद से सभी विज्ञान से जुड़े उपकरणों को कंट्रोल किया जाता रहा है। नासा ने बताया कि पिछले हफ्ते रविवार को शाम चार बजे के बाद से हबल ने काम करना बंद कर दिया है। खराब मेमोरी बोर्ड की वजह से हबल में यह दिक्कत बताई जा रही है।

नासा के मेरीलैंड स्थित स्पेस फ्लाइट सेंटर के वैज्ञानिकों ने सोमवार को इस कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करने की कोशिश की थी। लेकिन दोबारा से वही दिक्कत उसमें आई थी। वैज्ञानिक बैकअप मेमोरी यूनिट को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं। अभी कैमरा और बाकी सभी उपकरण सेफ मोड में हैं।

यह भी पढ़ें-कट्टरपंथी माने जाने वाले इब्राहिम रईसी बने ईरान के नए राष्ट्रपति