छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए परीक्षा पर्व का आयोजन करेगा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

ncpr

नई दिल्ली। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को अपने विचार साझा करने और मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग  6 फरवरी से 31 मार्च तक परीक्षा पर्व 5.0 अभियान का आयोजन करने जा रहा है।

 

प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से प्रेरित परीक्षा पर्व 5.0 में लाइव स्ट्रीमिंग सत्र शामिल हैं जिसमें एनसीपीसीआर के सोशल मीडिया (Media) फेसबुक,ट्विटर, यूट्यूब और न्यू इंडिया जंक्शन के सोशल मीडिया (Media) के माध्यम से, परीक्षा के दबाव और तनाव, साइबर सुरक्षा, ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम, ऑनलाइन शिक्षा में काउंसलिंग दी जाएगी। इसके अलावा इस पर्व में परीक्षा योद्धा नामक कार्यक्रम भी है जिसके तहत परीक्षा एवं परिणाम संबंधी तनाव और चिंता के प्रबंधन पर छात्र (student) ऑडियो-वीडियो संदेश रिकॉर्ड करने के बाद http://parikshaparv.in/ पर अपलोड कर सकते हैं. चयनित ऑडियो-वीडियो संदेशों को एनसीपीसीआर की वेबसाइट और सोशल मीडिया (Media) हैंडल पर अपलोड किया जाएगा।

 

इसके अतिरिक्त संवेदना कार्यक्रम के तहत टोल फ्री नंबर 1800-121-2830 भी है जिससे प्रशिक्षित काउंसलरों द्वारा काउंसलिंग सेवा प्राप्त कर सकते हैं। एनसीपीआर के मुताबिक बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए सभी संबंधित विभागों के राज्य सरकार (State government) को एक पत्र भेजा गया है। इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा, महिला एवं बाल विकास या समाज कल्याण, शिक्षा बोर्ड, सभी जिलों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाइयों के माध्यम से सभी स्कूलों, बाल देखभाल संस्थानों को छात्रों और बच्चों को प्रोत्साहित करने को कहा गया है।