राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन चौधरी को भेजा नोटिस

अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली । राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने सांसद अधीर रंजन चौधरी को नोटिस भेजा है। इसके साथ आयोग में रंजन चौधरी को 3 अगस्त को पेश होने को कहा है। गुरुवार को आयोग ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी चिट्ठी लिख कर सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

राष्ट्रीय महिला आयोग

सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इसे अपमानजनक बताया।

यह भी पढ़ें – ममता ने पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया

गुरुवार को विशाखापट्टनम में आयोजित बैठक में आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, तेलंगाना, ओडिशा, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मणिपुर और राजस्थान की महिला आयोग की अध्यक्ष ने इसे आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया।

आपको बता दे कि

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में एक बार फिर दोहराया कि राष्ट्रपति को गलत तरीके से संबोधित करना उनका मकसद नहीं था बल्कि एक चूक वश उनके मुंह से वह शब्द निकला था। उन्हें हिन्दी भाषा बोलने की आदत नहीं है, वे बंगाली हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति से उन्होंने मिलने का समय मांगा है और उनके समक्ष आवश्यकता पड़ने पर वे माफी मांगेगें लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में माफी नहीं मागेंगे।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को दो से तीन बार पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने पूरे घटनाक्रम पर एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने जानबूझकर राष्ट्रपति को अपमानित नहीं किया है। बुधवार को गलती से विजय चौक पर प्रेसवार्ता के दौरान वह राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोल गए थे। वह एक गलती थी। उनका मकसद राष्ट्रपति को अपमानित करना नहीं था। हम सभी उनके पद का सम्मान करते हैं।