रिलायबल कोटा का नेशनल एंट्रेन्स टेस्ट 14, 19 व 26 जुलाई को

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए टेस्ट का होगा ऑनलाइन आयोजन


जयपुर। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा के प्रमुख शिक्षण संस्थान रिलायबल इंस्टीट्यूट की ओर से प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के लिए रिलॉयबल नेशनल एंट्रेन्स टेस्ट (आर-नेट) का आयोजन 14, 19 व 26 जुलाई को किया जा रहा है। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए संस्थान की ओर से यह टेस्ट ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। ऐसे में देश के किसी भी कोने से स्टूडेंट्स घर बैठे इस टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। रिलॉयबल इंस्टीट्यूट में फिजिक्स के विभागाध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, कैमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष चांदीप सिंघल एवं मैथ के विभागाध्यक्ष आयुष गोयल ने बुधवार को आर-नेट के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया।
कक्षा 6 से 12वीं, कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं जेईई की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आयोजित इस टेस्ट की अवधि डेढ घंटे रहेगी। पेपर का पैटर्न ऑब्जेक्टिव टाइप रहेगा। कक्षा 6 से 10वीं के लिए आर-नेट में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ, बॉयलोजी एवं मेंटल एबिलिटी जबकि कक्षा 11वीं के लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री मैथ्स व मेंटल एबिलिटी जबकि कक्षा 12वीं में अध्ययनरत एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों से फिजिक्स, कैमिस्ट्री एवं मैथ्स के प्रश्न पूछे जाएंगे। कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी जो जेईई मेन व एडवांस्ड 2021 के लिए तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए संस्थान विशेष रुप से हिन्दी माध्यम के बैच शुरु किया जाएगा। इन विद्यार्थियों का आर-नेट हिन्दी माध्यम में भी आयोजित होगा। शेष कक्षाओं के लिए आर-नेट अंग्रेजी माध्यम में आयोजित होगा। संस्थान में प्रवेश के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रवेश शुल्क में 90 फीसदी तक रियायत स्कॉलरशिप के रुप में दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-पेंशन विभाग के निदेशक और उपनिदेशक के खिलाफ प्रदर्शन

रिलायबल इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए देश में ख्याति प्राप्त एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की यूनिट है। रिलायबल की शुरुआत फरवरी 2020 में रेजो के एक्स एचओडीज द्वारा की गई थी। संस्थान में अनुभवी फैकल्टीज की टीम है, जिनके सहयोग से पूर्व में कई विद्यार्थी जेईई व ओलम्पियाड परीक्षाओं में ऑल इंडिया रैंक में स्थान प्राप्त कर चुके हैं।