नीरजा मोदी स्कूल में मनाया राष्ट्रीय गणित दिवस

उदयपुर। भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को वर्चुअल क्लास द्वारा रामानुजन के बारें में बताया गया एवं गणित विषय में पूरी दुनिया को उनके द्वारा दिए गए योगदान की सराहना की।

इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं विद्यार्थियों में गणित के प्रति रूझान बढा़ने के लिए कुछ दिलचस्प, रोचक एवं कठिनतम तथ्य और सूत्रों को बहुत ही सरलता से समझाया गया।

निदेशिका साक्षी सोजतिया ने रामानुजन द्वारा शून्य, मैथेमेटिकल एनालिसिस, इनफिनाइट सीरीज, नंबर थ्योरी और काॅन्टिन्यूड फ्रेक्शन्स के द्वारा गणित विषय को जो अतुलनीय योगदान दिया उसके बारे में सभी विद्यार्थियों को बताया गया।

प्राचार्य जाॅर्ज ए थाॅमस ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के दैनिक जीवन में गणित का उपयोग व प्रयोग हर क्षण होते है अतः यह हरेक शिक्षक का दायित्व बनता है कि वे सभी बच्चों को संख्यात्मक कुशल बनवाएं ताकि मेथ्स फोबिया का कभी सामना न करना पड़े।