राष्ट्रीय अजा आयोग सदस्य पारधी पहुंचे बाड़मेर

जनसुनवाई कर अत्याचार प्रकरणों की समीक्षा की

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी ने शुक्रवार सांय बाड़मेर पहुंचकर अनुसुचित जाति अत्याचार पीड़ितों से मिलकर प्रकरणों की समीक्षा की।

उन्होनें जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में जिला कलक्टर लोक बंधु एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से जिले में अनुसुचित जाति के लोगों पर अत्याचार के प्रकरणों, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही एवं विभिन्न योजनाओं में उनकी हिस्सेदारी एवं लाभों पर चर्चा की।

इसके बाद उन्होनें विभिन्न मामलों में पीड़ितों से मिलकर उनकी बात सुनी। उन्हानें अनुसुचित जाति अत्याचार प्रकरणों में निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-मुंशी भवानी शंकर की स्मृति में की काव्यगोष्ठी