नेशनल स्टाइल कबड्डी कप शुरू

चूरू। गांव 11जी हार्निया में गुरुद्वारा सत करतार साहिब में हो रही है प्रतियोगिता गांव 11जी हार्निया में बंदी छोड़ दिवस के उपलक्ष्य में गुरु हरगोबिंद साहिब दो दिवसीय नेशनल स्टाइल कबड्डी कप प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को गुरुद्वारा सत करतार साहिब में हुआ। 65 किलोग्राम वर्ग की इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा हरियाणा के छोरे व पंजाब के गबरू भी अपना दमखम दिखा रहे हैं।

प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री जगदंबा अंध विद्यालय के संस्थापक व संचालक स्वामी ब्रह्मदेव महाराज ने किया। स्वामी ब्रह्मदेव महाराज ने कहा कि कबड्डी ग्रामीण परिवेश का मुख्य खेल है। इस खेल से जहां युवा वर्ग नशों से दूर रहता है वहीं युवाओं का खेलों के प्रति मनोबल बढ़ता है। इसलिए युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित होना चाहिए।

जीत-हार से खिलाडिय़ों को द्वेष की भावना नहीं लानी चाहिए

समारोह में गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ साहिब के प्रधान बलकरण सिंह ने कहा कि युवाओं को हर खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस मौके पर 11 जी वाले बाबा गुरुसाहब सिंह हैप्पी ने कहा कि यह कबड्डी प्रतियोगिता हर साल गुरुद्वारा सत करतार साहिब की ओर से करवाई जाती है।

इस बार 65 किलो वर्ग भार वाले खिलाडिय़ों में यह मुकाबला हो रहा है। दो दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। विजेता टीम को 11 हजार का नकद पुरस्कार व उपविजेता टीम को 5100 की प्रोत्साहन राशि के अलावा शानदार ट्रॉफी भेंट की जाएगी।

समापन अवसर पर पंजाब के प्रसिद्ध स्टंट मैन की ओर से ट्रैक्टर के स्टंट दिखाए जाएंगे। कबड्डी प्रतियोगिता का यह लाइव प्रसारण कबड्डी चैनल पर हो रहा है। इस मौके पर 11 जी छोटी ग्राम पंचायत के सरपंच दयाकिशन, गुरुद्वारा सिंह सभा श्रीगंगानगर के प्रधान जितेन्द्र पाल सिंह (पाली) कोचर, गुरुद्वारा सत करतार साहिब के प्रधान मनजीतसिंह खालसा, सेवादार जगसीर सिंह सरां, सीपी बराड़, लखविन्द्र सिंह लक्खा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-जाट बौद्धिक मंच ने प्रतिभाओं का किया सम्मान, वक्ताओं ने महिला शिक्षा को बढ़ाने पर जोर दिया