प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिन पर टॉप ट्रेंड बना ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, prime minister narendra modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, prime minister narendra modi


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है । वहीँ उनके विरोधी उन्हें बरोजगारी के खिलाफ ट्विटर पैर ट्रेंड चलाकर उन्हें घेरने की कोशिश कर रहे हैं । राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है। इसे लिखे जाने तक इस ट्रेंड से जुड़े तीन मिलियन यानि 30 लाख़ से अधिक ट्वीट्स हो चुके हैं। #राष्ट्रीयबेरोजगारीदिवस और #NationalUnemploymentDay टॉप ट्रेंड बने हुए हैं।

अंग्रेज़ी वाले ट्रेंड पर 2 मिलियन से अधिक और हिंदी वाले ट्रेंड पर एक मिलियन से अधिक ट्वीट्स हुए हैं। रोज़गार की मांग से जुड़े इस ट्रेंड में बेरोज़गार पुनीत पाण्डेय नाम के एक ट्वीटर यूज़र ने लिखा, ‘अपने रोज़गार के अधिकार की मांग के लिए भारत के युवा #NationalUnemploymentDay मनाने को मजबूर हैं। जितनी बार हो सके युवाओं को ये हैश टैग ट्रेंड कराने में मदद करें।

इस ट्रेंड में ऐसे ही ट्वीट्स की भरमार है जिसमें यूज़र्स रोज़गार की बात कर रहे हैं। रोज़गार की मांग को लेकर पहली बार ऐसा नहीं हो रहा। इसके पहले रोज़गार की मांग को लेकर पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को यूट्यूब पर डिस्लाइक करने से लेकर ताली-थाली बजाने तक को अपनी बात पहुंचाने के माध्यम के तौर पर इस्तेमाल किया गया है।

इसी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट किया है। राहुल ने लिखा है कि ‘आखिर यह सरकार रोजगार का सम्मान कब तक देगी?’

राहुल ने लिखा- ‘यही कारण है कि देश का युवा आज #राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है. सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?’ हिन्दी अखबार की एक खबर का हवाला देते हुए राहुल ने यह ट्वीट किया।