पीएम मोदी ने झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिलकर व्यक्त की संवेदनाएं

पीएम मोदी
पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पीएम मोदी
पीएम मोदी

आज, प्रधानमंत्री मोदी ने दुख की इस घड़ी में सोरेन के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जी का पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने सोरेन परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

शिबू सोरेन, जिन्हें ‘गुरुजी’ के नाम से भी जाना जाता था, झारखंड की राजनीति में एक कद्दावर हस्ती थे और उन्होंने राज्य के गठन तथा आदिवासी अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर है।

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सवाई माधोपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया