नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
आज, प्रधानमंत्री मोदी ने दुख की इस घड़ी में सोरेन के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जी का पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने सोरेन परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उनका पूरा जीवन जनजातीय समाज के कल्याण के लिए समर्पित रहा, जिसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।@HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren pic.twitter.com/ts5X0C3EiM
— Narendra Modi (@narendramodi) August 4, 2025
शिबू सोरेन, जिन्हें ‘गुरुजी’ के नाम से भी जाना जाता था, झारखंड की राजनीति में एक कद्दावर हस्ती थे और उन्होंने राज्य के गठन तथा आदिवासी अधिकारों के लिए लंबा संघर्ष किया। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर है।