संसद में हंगामा, राहुल गांधी बोले – विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है

राहुल गांधी
राहुल गांधी

नई दिल्ली– संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होते ही हंगामेदार हो गया। विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा में जोरदार नारेबाजी की, जिससे सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। इसी बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं विपक्ष का नेता हूं, लेकिन मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है। रक्षा मंत्री को और सरकार के लोगों को बोलने की इजाजत है, लेकिन विपक्ष के नेता को दो शब्द भी कहने नहीं दिए जाते। ये परंपरा के खिलाफ है।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि संसद की परंपरा रही है कि यदि सत्ता पक्ष के लोग अपनी बात रख सकते हैं, तो विपक्ष को भी बोलने का अधिकार मिलना चाहिए। “हम दो शब्द कहना चाहते थे, लेकिन हमें इसकी अनुमति नहीं दी गई। यह एक नई सोच है, जिसमें केवल सरकार बोले और विपक्ष को चुप रहने को कहा जाए।”

हंगामा, स्थगन और आरोप पहले दिन ही विपक्षी सांसदों के विरोध के चलते लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी दलों ने मांग की कि ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर तुरंत चर्चा हो।

सरकार की सफाई केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “सरकार चर्चा के लिए तैयार है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक ढाई बजे होगी, जिसमें तय होगा कि किन मुद्दों पर चर्चा होनी है। सरकार शुरू से चाहती है कि संसद में सार्थक चर्चा हो, लेकिन विपक्ष वेल में आकर सिर्फ हंगामा कर रहा है।”

यह भी पढ़े : सैमसंग इंडिया ने गैलेक्‍सी वॉच8 सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू की