प्राकृतिक चिकित्सा सभी थैरेपी और उपचारों में श्रेष्ठतम : गुप्ता

बीकानेर। एलोपैथी से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए एवं शरीर को पूर्ण स्वस्थ बनाने के लिए एकमात्र प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है यह बात आज राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष पर निशुल्क पंच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिक्षा शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसबीआई बैंक के लीड ब्रान्च मैनेजर मदन गोपाल पुरोहित ने कही।

कार्यक्रम में केन्द्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता ने राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की महता बताते हुए कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा सभी थैरेपी और उपचारों में श्रेष्ठतम चिकित्सा मानी जाती है जिससे केवल रोग का नहीं अपितु पूरे शरीर को रोग मुक्त किया जाता है।

प्राकृतिक चिकित्सा एवं संस्था के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र ही निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिक्षा शिविरों की जनक है जिससेे जन-जन में जागृति फैलती है और इसी श्रृंखला में करीब 60 लोगों ने योगाभ्यास एवं चिकित्सा का लाभ उठाया। योगाचार्य – हितेन्द्र मारू एवं सुशीला बिश्नोई ने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न योग मुद्राओं के साथ-साथ आसनों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार मेहता, सुभाष मोदी, सम्पत पारीक, भंवरलाल गहलोत, संतोष व्यास, सांगीलाल गहलोत, पूनमचन्द खत्री आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-गहलोत की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल : 11 नए कैबिनेट मंत्री और 4 राज्य मंत्री बनाए गए