प्रदेश में आज से नौतपा शुरू, पहले ही दिन सूर्य के तेवर हुए तल्ख, 41 डिग्री पहुंच सकता है पारा

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही आज (मंगलवार) से नौतपा शुरू हो गया। आने वाले 9 दिन तक सूरज की किरणें सीधी पड़ेंगी, जिससे गर्मी का प्रभाव तेज होगा। इसका असर आज से दिखना भी शुरू हो गया।

जयपुर, बीकानेर, जोधपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में दोपहर 12 बजे तक पारा 35 डिग्री से भी ऊपर चला गया। वहीं, बीकानेर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री पर पहुंच गया।

ज्योतिषियों की मानें तो नौतपा में तेज गर्मी पडऩे पर ही आगामी मानसून अच्छा रहता है। ज्योतिषियों ने इस बार भी मानसून अच्छा होने की भविष्यवाणी की है। इसके पीछे तर्क दिया है कि इस बार रोहिणी का वास तट पर और समय का वास धोबी के घर पर रहेगा। इसके कारण बारिश अच्छी होगी और फसलों को फायदा होगा।

नौपता का असर प्रदेश के मौसम पर भी दिखने लगा है। पिछले सप्ताह जहां रातें ठंडी थीं, वह भी अब धीरे-धीरे गर्म होने लगी हैं। प्रदेश के मौसम की स्थिति देखें तो आज सभी जगह आसमान साफ है।

धूप खिल रही है। जयपुर में सुबह 9 बजे से ही तेज गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। मौसम विभाग की मानें तो जयपुर में आगामी 29 मई तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री या उसके पार जा सकता है।

यह भी पढ़ें-सीएम गहलोत ने केन्द्र सरकार को दी चेतावनी, कहा-वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ तो तीसरी लहर में अब से कई गुना बदतर हालत बनेंगे