फडणवीस को नवाब मलिक की बेटी और दामाद ने भेजा 5 करोड़ रूपये का मानहानि नोटिस

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ एनसीपी के नेता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मालिक की बेटी और दामाद समीर खान ने 5 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है। इसकी जानकारी गुरुवार को मलिक ने दी है।

मलिक ने कहा कि फडणवीस ने उनके परिवार को बदनाम करने का प्रयास किया। अगर पूर्व सीएम माफी नहीं मांगते हैं तो उनका परिवार दीवानी और फौजदारी अदालत में फडणवीस के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दाया करेगा।

मलिक ने एक दिन पहले गुजरात से बरामद हुई 350 करोड़ की ड्रग्स मामले में भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मलिक ने कहा, महाराष्ट्र में कुछ कम ड्रग्स पकड़ कर पूरे देश में हल्ला किया जा रहा है, लेकिन गुजरात में 350 करोड़ की यानी 66 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुई है। इसकी चर्चा नहीं हो रही है।

हम यह सवाल उठाते हैं कि क्या ड्रग्स का यह खेल गुजरात से तो नहीं चल रहा है? यहां से बरामद ड्रग्स के मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। हम एनसीबी के डीजी से यह रिक्वेस्ट करते हैं कि गुजरात के रास्ते से ड्रग्स आ रही है और यहीं से पूरे देश में फैलाया जा रहा है। वे ड्रग्स के इस खेल का पर्दाफाश करें।

मलिक ने आगे कहा कि गलत गतिविधियों पर रोक लगानी चाहिए। पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दूसरों की तुलना जानवर से करने से उसी की छवि खराब होती है। हम इस लड़ाई को सही अंजाम तक पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें-असम में भीषण हादसा : ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 10 लोगों की मौत