एनसीबी ने कोर्ट से शोविक और मिरांडा की सात दिन की रिमांड की मांग की

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में रिया और उनके भाई के बीच ड्रग्स को लेकर हुई वाट्सएप चैट वायरल हुई थी। जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को रिया, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और सहयोगी सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी ली थी। इसके बाद शोविक और सैमुअल को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

इन दोनों को एनसीबी की टीम कोर्ट लेकर पहुंची है। जहां उनके मामले की सुनवाई चल रही है। एनसीबी ने उनकी सात दिनों की रिमांड की मांग की है। वहीं दूसरी ओर सीबीआई की टीम एम्स के डॉक्टरों के साथ अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पहुंची है। जहां तीसरी बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा।

एनसीबी ने शोविक और मिरांडा की मांगी सात दिन की रिमांड

एनसीबी ने शोविक और मिरांडा की सात दिन की रिमांड मांगी है। वहीं शोविक चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने रिमांड का विरोध किया है। इसके अलावा ब्यूरो ने कैजन इब्राहिम की भी रिमांड मांगी है। 

मुंबई पुलिस को दे रही है पूरा सहयोग – अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, मुंबई पुलिस अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को पूरा सहयोग दे रही है।

शोविक और सैमुअल को एस्पलेनैड कोर्ट लेकर पहुंची एनसीबी

शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को एनसीबी के संयुक्त निदेशक वानखेड़े एस्पलेनैड कोर्ट लेकर पहुंचे हैं। उनके मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। एनसीबी उनकी चार-छह दिनों की रिमांड मांग सकता है।

बहन और स्टाफ की मौजूदगी में क्राइम सीन रीक्रिएट करने पहुंची सीबीआई

सीबीआई की टीम अभिनेता के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंची है। सुशांत की बहन मीतू सिंह, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह वहां मौजूद हैं। जांच एजेंसी की टीम के साथ दिल्ली एम्स के डॉक्टर भी हैं। सीबीआई यहां क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी ताकि इस बात का पता लगाया जा सके की उस दिन क्या हुआ था। इससे पहले दो बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा चुका है।

शोविक, सैमुअल की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा और कैजन इब्राहिम की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन चारों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं एनसीबी इनकी चार-छह दिन की रिमांड मांग सकती है।

साबित हुआ परिवार का डर – विकास सिंह

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, एनसीबी द्वारा गिरफ्तारी किए जाने से परिवार का डर सही साबित हुआ है कि मुंबई पुलिस कुछ छिपाना चाहती थी। स्पष्ट रूप से इस मामले में कई एंगल हैं। सुशांत के परिवार को उम्मीद है कि और अधिक एंगल सामने आएंगे।