सुशांत के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर की तलाश में एनसीबी

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में नया खुलासा हुआ है। सुशांत के दोस्त और पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार फरार है। नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) उनकी तलाश में जुट गई है। आरोप है कि ऋषिकेश पवार दिवंगत अभिनेता को ड्रग्स सप्लाई करते थे। 

इससे पहले ऋषिकेश पवार की ओर से मुंबई की एक कोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत की अपील की गई थी। बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई लेकिन हाईकोर्ट ने वापस सेशंस कोर्ट जाने के लिए कहा। बीते गुरुवार को ऋषिकेश पवार की याचिका खारिज हो गई। जब एनसीबी की टीम उनके महराष्ट्र के चेंबूर स्थित घर पहुंची तो वह फरार थे।

जांच एजेंसी इस मामले में पहले भी ऋषिकेश पवार से पूछताछ कर चुकी थी। पिछले साल सितंबर में एक ड्रग्स सप्लायर ने ऋषिकेश पवार का नाम लिया था। सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत ने भी पवार का नाम लिया था। उन पर आरोप लगाए गए थे कि वह सुशांत को ड्रग्स पहुंचाते थे।

फिलहाल एनसीबी की ओर से एक टीम का गठन किया गया है जो ऋषिकेश पवार की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई कर रही है। ड्रग एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने अभी तक बॉलीवुड के कई सितारों से पूछताछ की है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। अभी वह जमानत पर रिहा हैं।