एनसीडी की जिला स्तरीय आमुखीकरण एवं समीक्षा कार्यशाला आयोजित

प्रति माह एनसीडी कार्यक्रमों की समीक्षा करने के दिये निर्देश

गैर संक्रामक रोग जैसे कैंसर, मधुमेह, हृदय-रोगों इत्यादि की रोकथाम और नियंत्रण के उद्देश्य से संचालित एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा के उद्देश्य से 06 दिवसीय आमुखीकरण एवं कार्यशाला का समापन हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ.
नरोत्तम शर्मा के निर्देशन में कार्यशाला गत 22 मार्च से 27 मार्च तक टोंक रोड स्थित भास्कर होटल मे आयोजित हुई।

कार्यशाला में डी पी सी (एनसीडी) डॉ. नरेंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सक, स्टाफ नर्स हेल्थ वेलनेस सेन्टर द्वारा एनसीडी कार्यक्रमों की समीक्षा व आमुखीकरण प्रत्येक माह सेक्टर मीटिंग मे करना सुनिश्चित करें । एनसीडी कार्यक्रम की मॉनिटरिंग तथा ब्लॉक एवं अन्य सेक्टर बैठक में कार्यक्रम का रिव्यू किया जाना सुनिश्चित करें ।

अर्बन हैल्थ प्लानिंग कंसल्टेंट डाॅ विक्रम सिंह ने ओपीडी स्क्रीनिंग में भी 30 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर रिपोर्ट ऑनलाइन करने व हेल्थ वैलनेस सेंटर के एनसीडी सॉफ्टवेयर पर समस्त रिपोर्ट ऑनलाइन करने के लिए कहा ।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. इन्द्रा गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में आज असंयमित दिनचर्या के कारण गैर संक्रामक रोग जैसे कुछ रक्तचाप, मधुमेह, कॉमन कैंसर, तनाव इत्यादि का प्रसार हो रहा है । अतः इन से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि अस्वस्थ जीवनशैली के कुप्रभावों के बारे में प्रत्येक व्यक्ति जागरूक बने, तो आधी लड़ाई हम जीत लेंगे ।

कार्यशाला मे 22 मार्च 24 मार्च तक स्टाॅफ नर्स व 25 मार्च 27 मार्च तक चिकित्सक, हैल्थ वेलनेस सेन्टर व डीपीसी एनसीडी डाॅ नरेन्द्र सिंह, जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें- उद्योग विभाग का नाम अब होगा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग