NEET MDS के नतीजे जारी

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2021 के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक सकते हैं।

16 दिसंबर को हुई थी परीक्षा

परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 अक्टूबर से 15 नवंबर तक किए गए थे। वहीं, परीक्षा के बाद 16 दिसंबर को आयोजित की गई थी। राज्य की काउंसिल अथॉरिटी और डीजीएचएस ही एमटीएस कोर्स रेगुलेशन 2017, डीसीआई से नोटिफाई और स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही एमडीएस सीट अलॉटमेंट करती है।

परीक्षा पास करने के लिए तय की गई न्यूनतम कटऑफ

जनरल और ईडब्ल्यूएस- 50 परसेंटाइल
एससी/एसटी/ओबीसी- 40 परसेंटाइल
दिव्यांग- 45 परसेंटाइल
ऐसे कर सकेंगे चेक

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए लिंक ‘NEET-MDS 2021 result’ पर जाएं।
यहां एप्लीकेंट लॉगिन पर क्लिक करें।
अब वहां से रिजल्ट चेक करें।