नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल – NDFF 2025: 20 देशों की 145 फ़िल्मों का हुआ नामांकन

New Delhi
New Delhi

इम्तियाज अली, कबीर खान, ओनिर, रीमा दास दवारा निर्देशित माई मेलबर्न के साथ बाहुबली और हनुमान जैसी एनिमेटेड फिल्में भी शामिल

नई दिल्ली JIFF ट्रस्ट द्वारा आयोजित 8वां नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल (NDFF) आगामी 22 फरवरी 2025 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC), नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है।मंगलवार को आयोजकों ने फेस्टिवल में नामांकित फ़िल्मों की घोषणा की। इस वर्ष 20 देशों की 145 फ़िल्मों को प्रतियोगिता श्रेणी में चयनित किया गया है। इनमें से शीर्ष पुरस्कार विजेता फ़िल्मों की घोषणा 22 फरवरी 2025 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में की जाएगी। उसी दिन पुरस्कार वितरण समारोह से पहले शीर्ष 5 विजेता फ़िल्मों की स्क्रीनिंग आयोजित होगी।

प्रतियोगिता श्रेणी में कुल 145 फ़िल्मों का चयन किया गया है, जिनमें विभिन्न विधाओं की फ़िल्में शामिल हैं। फीचर फिक्शन श्रेणी में 37 फ़िल्में, डॉक्यूमेंट्री फीचर में 16, और एनीमेशन फीचर में 1 फ़िल्म नामांकित हुई है। इसके अलावा, शॉर्ट फिक्शन श्रेणी में 51 फ़िल्में, शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में 13, और शॉर्ट एनीमेशन में 10 फ़िल्मों का चयन किया गया है। मोबाइल शॉर्ट फ़िल्म श्रेणी में 3 फ़िल्में, स्क्रीनप्ले के लिए 14 प्रविष्टियाँ, और स्टूडेंट फ़िल्मों की श्रेणी में 10 फ़िल्में नामांकित की गई हैं। 145 फ़िल्मों में से भारत से 72 और विदेश से 73 फ़िल्मों का चयन 54 देशों से भेजी गई 708 फ़िल्मों में से हुआ है।