जैन जागृति मंच की नवीन कार्यकारिणी गठित, कोषाध्यक्ष का हुआ सम्मान

बाड़मेर । जैन जागृति मंच, बाड़मेर का स्नेह मिलन समारोह एवं वर्ष 2021 से 2023 के लिए नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक रविवार को गडरारोड़ मार्ग स्थित महालक्ष्मी रिसोर्ट में मंच अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप पगारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में तीन साल के कार्यकाल बेहतरीन कार्य करने वाले मंच अध्यक्ष की ओर कोषाध्यक्ष बंशीधर वड़ेरा और सचिव मुकेश बोहरा अमन को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मंच सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन जागृति मंच, बाड़मेर की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर रविवार को मंच की नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर मंच की बैठक आयोजित हुई। बैठक का आगाज नवकार महामंत्र के साथ हुआ। बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप पगारिया ने स्वागत भाषण में मंच की गतिविधियों व क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया। वहीं नवीन कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा।

बैठक में मंच के परामर्शदाता वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमल जैन, मोहनलाल बोहरा, वीरचन्द वड़ेरा एवं किशनलाल वड़ेरा ने अपने विचार रखे तथा सदस्यों को मंच के बारे में आधारभूत जानकारी दी तथा जैन समाज में शिक्षा, संस्कार, रोजगार एवं संगठन के प्रति अपनी चिन्ता जाहिर की। परामर्शदाताओं ने कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक के इस क्रम में प्रोफेसर एस. के. जैन, असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश जैन, रमेश बोहरा, ताराचन्द चैपड़ा सहित कई सदस्यों ने अपने विचार रखे तथा आगामी गतिविधियों के लिए अहम् सुझाव दिए। बैठक में मंच कोषाध्यक्ष बंशीधर वड़ेरा ने मंच के तीन साल कार्यकाल के आय-व्यय का सम्पर्ण ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसकी सभी सदस्यों ने खूब अनुमोदना की। बैठक में असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश जैन एवं कैलाश बोहरा को नवीन सदस्य के रूप में मंच में शामिल किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।

बैठक के अगले सत्र में नवीन कार्यकारिणी गठन पर चर्चा हुई। जिसमें मंच की ओर से परामर्शदाता एडवोकेट जेठमल जैन ने वर्तमान कार्यकारिणी को ही पुनः दायित्व सौंपने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों ने पूर्ण सहमति प्रदान की। इस दौरान अन्य कई सदस्यों ने भी विचार रखे तथा डाॅ. प्रदीप पगारिया के नेतृत्व में एक और कार्यकाल जारी रखने की ध्वनिमत से सिफारिश की। इस प्रकार इस सत्र में अगले तीन वर्ष के लिए डाॅ. प्रदीप पगारिया को अध्यक्ष, मुकेश बोहरा अमन को सचिव, मांगीलाल गोठी को उपाध्यक्ष, बंशीधर वड़ेरा को कोषाध्यक्ष तथा चन्द्रप्रकाश छाजेड़ को सहसचिव बनाया गया। जिस पर मंच की ओर से परामर्शदाताओं ने नवीन पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत व अभिवादन कर बधाईयां दी ।

बैठक के अन्त में सचिव मुकेश बोहरा अमन ने महालक्ष्मी रिसोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए किशनलाल वड़ेरा का मंच की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा बैठक में आए सभी सदस्यों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक समाप्त के बाद मंच के दो सदस्य प्रकाशचन्द बोथरा एवं पारसमल बोहरा के देहावसान पर दो मिनट का मौन रखाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और ईश्वर से आत्मशान्ति की प्रार्थना की ।

ये भी पढ़े: दौसा में ट्रक और स्लीपर बस में हुई भिड़ंत, 24 घायल, 18 की हालत नाजुक

बैठक में मंच के परामर्शदाता वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमल जैन, मोहनलाल बोहरा, वीरचन्द वड़ेरा, किशनलाल वड़ेरा, डाॅ. प्रदीप पगारिया, बंशीधर वड़ेरा, प्रोफेसर एसके जैन, मांगीलाल संखलेचा, भूरचन्द बोहरा, मुकेश बोहरा अमन रमेश बोहरा, ताराचन्द चैपड़ा, सुरेश वड़ेरा, गिरधारीलाल सिंघवीं, भरत कुमार धारीवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश जैन, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, गौतम बोहरा, बाबुलाल बोथरा, वीरचन्द भंसाली, जितेन्द्र बांठिया, ओमप्रकाश संखलेचा, इन्द्रलाल सिंघवीं, पवन संखलेचा नमन, भूरचन्द संखलेचा, रामलाल बोहरा, सम्पतराज वड़ेरा, महेन्द्र जैन हालावाला आदि सदस्य उपस्थित रहे।