जल्द घर ले आए नई मारूति की कार, 2021 में बढ़ने वाले है दाम

पुर्जों और अन्य लागत में इजाफा होने से भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कार के दाम बढ़ाने का फैसला किया है

अगर आप नए साल में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और वह भी मारुति सुजुकी की कोई कार, तो आप अपने प्लान में थोड़ा से चेंज कर लें। कार खरीदें लेकिन नए साल से पहले। क्योंकि नए साल में मारुति सुजुकी की तमाम मॉडल्स की कार की कीमतें बढ़ जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक, कल-पुर्जों और अन्य लागत में इजाफा होने से भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कार के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कार की नई कीमतों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। मारुति कार की कीमतों में कितना इजाफा होगा, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है।

हालांकि कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी ने अपने कुछ मॉडल्स की कीमतें कम की थीं।

कई कारों की खरीद पर बंपर छूट

मारुति सुजुकी ने दिसंबर में अपनी कई कारों की खरीद पर बंपर छूट का ऐलान किया हुआ है। कंपनी ने ऑल्टो, डिजायर, वैगन-आर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, सेलेरियो, ईको और एस-प्रेसो समेत कई कारों पर हजारों रुपये की छूट दे रही है।

जैसे मारुति सुजुकी अल्टो 800 कार पर 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट में 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपये कॉरपोरेट ऑफर शामिल है।

मालिकाना हक हासिल किए बिना भी बन सकते है मारूति कार के मालिक

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने वाहन सब्स्क्रिप्शन कार्यक्रम मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब का विस्तार चार और शहरों में करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक वाहन का मालिकाना हक हासिल किए बिना नई कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा।

इस मासिक शुल्क में गाड़ी का पूरा रखरखाव, बीमा और सड़क पर वाहन खराब होने पर सहायता जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इस कार्यक्रम का विस्तार मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और गांधीनगर शहरों में किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक मारुति सुजुकी एरिना से स्विफ्ट डिजायर, विटारा ब्रेजा और एर्टिगा तथा नेक्सा से नई बलेरा, सियाज और एक्सएल-6 लेने का विकल्प चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें-कोविड-19 माहमारी में भी मारूति की बिक्री में आई तेजी, नवंबर में 1.7 प्रतिशत बढ़ी बिक्री