नेक्सन ईवी का नया मॉडल लॉन्च

मिले एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से चलने वाले फीचर्स, जानें कीमत

टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी को कई नई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से चलने वाले फीचर्स के साथ लॉन्च करने का एलान किया है। फीचर से भरपूर इस एसयूवी का नाम नेक्सन ईवी प्राइम होगा जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है। वाहन निर्माता ने इन नई एसयूवी को अपने ईवी लाइन अप में नेक्सन ईवी मैक्स के नीचे पोजिशन किया है।

मिलते हैं नए फीचर्स

कंपनी ने दावा किया कि ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को मल्टी-मोड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रीजेन पर ऑटोमैटिक ब्रेक लैंप एक्टिवेशन, क्रूज कंट्रोल, आई-टीपीएमएस, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और बहुत से फीचर्स एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मिलेंगे। वाहन निर्माता ने यह भी दावा किया कि ये फीचर्स उपभोक्ताओं के लिए 25 जुलाई से मुफ्त में उपलब्ध होंगी। टाटा नेक्सन ईवी में 110 सेकंड के चार्जिंग टाइमआउट को सक्षम करने का भी दावा किया जा रहा है।
टाटा मोटर्स का दावा है कि इस सॉफ्टवेयर अपडेट से 22,000 से ज्यादा मौजूदा टाटा नेक्सन ईवी के मालिकों को फायदा होगा। सॉफ्टवेयर अपडेट नेक्सन ईवी के मौजूदा मालिकों के लिए 25 जुलाई से अधिकृत सर्विस सेंटर में उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी का कहना है कि नेक्सन ईवी के सभी मौजूदा मालिकों को बाद में सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें पैसे देने होंगे।

यह भी पढ़ें : बेहद अशुभ माने जाते हैं ये पौधे