जयपुर में लॉन्च हुई नयी स्कोडा सुपर्ब

जयपुर। देश में लक्ज़रीयस कार बनाने वाली बहुचर्चित कम्पनी स्कोडा ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार स्कोडा सुपर्ब का नया मॉडल लांच किया हैं। जयपुर के विश्वसनीय स्कोडा डीलर सायशा स्कोडा द्वारा इसके नए मॉडल को कल उपभोक्ताओं के सामने लाया गया। कंपनी ने इसके दो SportLine वेरिएंट और नया Laurin & Klement को बाज़ार में उतारा है।

कार में ऑडी की तरह वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो प्रॉक्सीमिटी सेंसर्स के अलावा एक नए इंटरफेस के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको इनबिल्ट नेविगेशन भी देखने को मिलेगा। यह वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। इसमें वॉइस कमांड और USB Type-C पोर्ट का ऑप्शन भी दिया गया है।

कार के टॉप वेरिएंट में पार्क असिस्ट के साथ 360 डिग्री कैमरा व्यूविंग एंगल दिया गया है। सायशा स्कोडा के सांई गिरधर ने बताया कि नई पीढ़ी की स्कोडा सुपर्ब में आपको नया कमिंग होम एंड लीविंग फंक्शनदिया गया है। ये कमिंग होम एंड लीविंग फंक्शन इस तरह से काम करता है जब आप घर पहुंचते हैं तो कार की हैडलाइट कुछदेर तक जलती रहती हैं, जिससे कि कार चालक और पैसेंजर्स के लिए थोड़ी देर तक रोशनी रहे।

स्कोडा ने सुपर्ब के हेडलैंप्स में सिटी, इंटर सिटी, रेन और मोटरवे जैसे एडवांस मोड्स दिये हैं। सायशा स्कोडा की सोनाली ने बताया कि स्कोडा सुपर्ब 2021 में नए अडेप्टिव LED हेडलैंप्स, इल्यूमिनेटेड आइलैश एलईडी DRL’s, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिये हैं। जो स्कोडा सुपर्ब के लुक को एक युनिक और ज्यादा प्रीमियम फील दे रही है।

इसकी क्षमता की बात करें, तो इसमें मौजूदा मॉडल वाला ही 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 187 बीएचपी की अधिकतम पावर की क्षमता वाला है। इसका इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक से लैस है। कीमत की बात करें तो इसके SportLine बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 31.99 लाख है, और टॉप एंड वेरिएंट Laurin & Klement की कीमत 34.99 लाख रुपये रखी गई है।

स्कोडा जल्दी ही भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नई मिड़ साइज एसयूवी स्कोडा कुशॉक ले के आ रहा हैं जिसका आधिकारिक लॉन्च 18 मार्च 2021 को किया जाना सुनिश्चित किया गया हैं। स्कोडा कुशॉक इंडिया 2.0 उत्पाद अभियान की शुरुआत का प्रतीक हैं। स्कोडा कुशॉक MQB-A0-IN प्लेटफ़ॉर्म पर स्थानीय रूप से विकसित और निर्मित हैं। भारत में
सख्त सुरक्षा और उत्सर्जन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध रूप से स्थानीय स्तर पर निर्माणधीन हैं।