वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, भारत की बैटिंग शुरू, न्यूजीलैंड ने नहीं खिलाया कोई स्पिनर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन टॉस हुआ। न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया।

फिलहाल, भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। टीम इंडिया मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांधकर मैच खेल रही। लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का शनिवार को 91 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया।

मौसम ने साथ दिया तो आज पूरे दिन में 98 ओवर का खेल होगा। दूसरे और तीसरे सेशन में 15-15 मिनट का समय बढ़ाया गया है। सुनील गावस्कर के मुताबिक, पिच पर घास कम है। ऐसे में यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। पहले बॉलिंग करने वाली टीम शुरुआत में जल्दी विकेट लेकर फायदा लेना चाहेगी।

कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने प्लेइंग-11 में कोई स्पिनर नहीं खिलाया। टीम में 4 स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर काइल जेमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट हैं। जबकि कोलिन डि ग्रैंडहोम मिडियम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।

दोनों टीम :
भारत – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड – केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवॉन कोनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट।

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : साउथैम्पटन में आज बारिश की आशंका कम, टीम इंडिया टॉस से पहले कर सकती है बदलाव