जनाना अस्पताल के पालना गृह में मिली नवजात, बाल कल्याण समिति को सौंपी

अजमेर। जनाना अस्पताल के पालना गृह में गत 8 सितंबर को आई नवजात बालिका को अस्पताल प्रशासन ने बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया। अस्पताल के उपअधीक्षक नंदलाल ने बताया कि गत सप्ताह बुधवार की रात अस्पताल के आश्रय पालना गृह की अचानक घंटी बजी। वहां डयूटी पर लगाई गई नर्सिंग स्टाफ ने कुछ देर बाद जाकर देखा तो पालने में एक नवजात बालिका रखी हुई थी।

मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई। नवजात बालिका का जन्म कुछ समय पहले ही हुआ था। बालिका को तुरंत एसएनसीयू यूनिट में भर्ती कराया गया। बीते पांच दिनों से वहां का नर्सिंग स्टाफ ही देखरेख कर रहा था।

बालिका की फिर से स्वास्थ्य जांच करने पर स्थिति सामान्य थी। मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को देने के बाद दोपहर में समिति की ओर से सदस्य प्रेम नारायण व किरण रावत अस्पताल पहुंचे। दोनों को बच्ची हैंडओवर कर दी गई। इतने दिनों से अस्पताल में उपअधीक्षक डॉ नंदलाल हीरानंदानी, डॉ जितेंद्र सिंह व पालना प्रभारी लेखराज ठागरिया व नर्सरी स्टाफ देखरेख कर रहा था।

यह भी पढ़ें-ज्ञान में लगने से शुभ योग में बीत जाता है समय : महाश्रमण