नवनियुक्त महापौर ने ली अधिकारियों की बैठक

7 दिवस में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देष

पहली बैठक में ही कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर लगी मुहर

हुड़कों से प्राप्त होने वाले 100 करोड़ लोन की पत्रावली सरकार को भेजी

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की नवनियुक्त महापौर शील धाबाई की अध्यक्षता में मंगलवार को निगम मुख्यालय के ईसी हाॅल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव, अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेष कुमार चांदोलिया, जोन उपायुक्तों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। शहर की सफाई व्यवस्था को प्राथमिक काम बताते हुये महापौर ने अधिकारियों एवं बीवीजी के प्रतिनिधियों को निर्देष दिये कि आगामी 7 दिवस में शहर की सफाई व्यवस्था एकदम दुरूस्त होनी चाहिये। हर घर से कचरा एकत्रित होना चाहिये और कचरा डिपो समय पर साफ होने चाहिये। उन्होंने कहा कि बीवीजी के भुगतान सम्बन्धी मामलों की नियमानुसार गणना कर एक सप्ताह में निस्तारित करें।

पहली बैठक के महत्वपूर्ण निर्णयः-
हुड़कों से प्राप्त होने वाले 100 करोड़ रूपये के लोन की पत्रावली का अनुमोदन कर गारन्टी हेतु राज्य सरकार को प्रेषित किया गया।

साधारण सभा की बैठक के निर्णयों का क्रियान्वन प्रारम्भः-
महापौर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में साधारण सभा में लिये गये निर्णयों की पालना में पार्षदों को दिये जाने वाले लैपटाॅप की पत्रावली की टेन्डर प्रक्रिया प्रारम्भ करने हेतु पत्रावली का अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त सड़क पर इकट्ठा होने वाले कचरे के संग्रहण हेतु लम्बे समय से चली आ रही हाथ गाड़ी खरीद की पत्रावली का भी अनुमोदन किया गया। गौरतलब है कि यह निर्णय भी साधारण सभा में लिया गया था।