
कंपनी ने कहा, NOTE कर लो
बजट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने ‘नोट सीरीज़’ का लेटेस्ट फोन बाजार में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी आने वाली 16 सितंबर को इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 7 लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने सोशल नेटवर्किंग साईट पर फ़ोन का एक टीज़र भी जारी किया है।
इसके अलावा कंपनी ने #NoteKarlo लिखा एक ग्राफिक भी शेयर किया है। इसके साथ 16 सितंबर तारीख़ भी लिखी गई है। 16 सितंबर को भारतीय बाजार में अपनी नोट सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Infinix Note 7 लॉन्च करने जा रही है।
- यह स्मार्टफोन कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा।
- सेल्फी कैमरे से लैस यह होल फोन स्क्रीन के उपरी बाएं कोने में फिट किया गया है।
- इनफिनिक्स का यह फोन 6.95 इंच की डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो चारों ओर से बेजल लेस बनाई गई है।
- Infinix Note 7 को एंडरॉयड ओएस पर लॉन्च किया जाएगा जो मीडियाटेक के हीलियो जी70 चिपसेट पर रन करेगा।
- फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा दिया जाएगा
- जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा।
- इनफिनिक्स नोट 7 कितने वेरिएंट्स में लॉन्च होगा इसकी जानकारी अभी नहीं आ पायी है। लेकिन फोन के एक वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
- फोन को Bolivia Blue, Forest Green और Aether Black कलर में लॉन्च किया जाएगा।
- फोन में 720 x 1640 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एचडी+ डिसप्ले दी जाएगी जो 320DPI सपोर्ट करेगी।
