एनआईए ने अंबानी के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो के मालिक की संदिग्ध मौत की जांच शुरू की

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो मिलने और उसके मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुरू कर दी है।

टीम ने मंगलवार को मुंबई पहुंचते ही कई जगह छापेमारी कर अहम सबूत जुटाए हैं। वहीं इन दोनों मामलों में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के नाम पर हो रही छींटाकशी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें क्राइम ब्रांच से हटा दिया है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को विधान परिषद में बताया कि इन दोनों में संदिग्ध भूमिका के आरोप लगने के चलते सचिन वाझे को क्राइम ब्रांच से हटा दिया गया है।

वाझे को दूसरे विभाग में तैनात किया गया है ताकि मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच हो सके। महाराष्ट्र सरकार की ओर से सचिन वाझे का क्राइम ब्रांच से दूसरे विभाग में स्थानांतरण की घोषणा के बाद विपक्ष ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया। इस दौरान विपक्षी पार्टी भाजपा के सदस्यों ने सचिन वाझे को निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग की।

यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बस खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत