कन्हैया हत्याकाण्ड : अंजुमन सदर सहित करीब आधा दर्जन से एनआईए की पूछताछ

उदयपुर। उदयपुर में 28 जून को तालिबानी तरीके से हुई कन्हैयालाल की हत्या के मामले में एनआईए ने मंगलवार को उदयपुर अंजुमन सदर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछताछ के लिए टीम उन्हें अपने साथ जयपुर ले गई है।

जानकारी के अनुसार उदयपुर के मुखर्जी चौक स्थित अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी के घर पर एनआईए ने तलाशी ली। हालांकि, सदर के परिवारजनों का कहना है कि सदर को सामान्य पूछताछ की बात कहकर ले जाया गया है। सदर सिद्दीकी के घर के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात नजर आ रहे हैं। इसी तरह, पूर्व सदर खलील अहमद सहित कुछ अन्य संदिग्धों को भी एनआईए ने हिरासत में लिया है। इनमें दो एडवोकेट और एक मौलाना भी बताए जा रहे हैं।