प्रदेश में गर्मी का सितम : राज्य के कई जिलों में रात का पारा 30 डिग्री के ऊपर, 10 जिलों में हीट वेव की चेतावनी

राजस्थान में मानसून भले ही प्रवेश कर गया हो, लेकिन अभी गर्मी का कहर बरकरार है। बीते दो-तीन दिनों से प्रदेश में पश्चिमी क्षेत्र में तेज गर्मी और लू का दौर बना हुआ है, जो आज भी जारी रहने की संभावना है। स्थिति ये है कि दिन के साथ-साथ लोगों को रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है।

राज्य में कई जिलों में रात में पारा 30 डिग्री से ज्यादा रहने लगा है। राज्य के 33 में से 15 शहर ऐसे हैं जहां दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर चला गया है। जयपुर में भी तापमान सामान्य से 5 डिग्री ऊपर पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग ने आज 10 जिलों में हीट वेव (गर्म हवाएं) चलने की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश में आज मौसम की स्थिति देखें तो लगभग पूरे राज्य में आसमान साफ है और धूप निकल रही है। जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर सहित राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में तेज गर्मी के साथ कई जगह गर्म हवाएं चल रही हैं। जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में भी सुबह से तेज गर्मी का दौर बना हुआ है।

जयपुर की बात करें तो यहां सुबह से मौसम साफ है और करीब 20-22 किमी. की गति से तेज हवाएं चल रही है। मौसम विभाग जयपुर ने आज प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के अलावा पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा क्षेत्र में भी तेज गर्मी के साथ लू चलने की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें-उत्तर भारत के राज्यों में पारा सामान्य से 7 डिग्री ऊपर चढ़ा, दो हफ्ते से अटका मानसून