जेकेके में दर्शकों ने टेलीस्कोप के माध्यम से निहारे खगोलीय पिंड

नाइट स्काई टूरिज्म के तहत लगभग 256 दर्शकों ने लिया हिस्सा

जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में शुक्रवार शाम को हाई-पॉवर्ड टेलीस्कोप के माध्यम से लगभग 256 दर्शकों ने नाइट स्काई का अवलोकन किया। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए ‘नाइट स्काई टूरिज्म’ के तहत खगोलीय पिंडो के अवलोकन का यह कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा जेकेके के सहयोग से किया गया था। दर्शकों को ग्रहों और चंद्रमा के अतिरिक्त ऐसे तारों का अवलोकन करने का अवसर मिला जो आमतौर पर खुली आंखों से दिखाई नहीं देते। इस अवसर पर टेलीस्कोप का संचालन करने वाले विशेषज्ञ ने दर्शकों को जानकारी देने के लिए आकाशीय पिंडों के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य भी साझा किया।

महानिदेशक, जेकेके, श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने एस्ट्रोनॉमी आधारित नाइट टूरिज्म शुरू किया है। ‘नाइट स्काई टूरिज्म’ का उद्घाटन राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री, डॉ. बी.डी. कल्ला और मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार, श्री निरंजन आर्य ने सचिवालय में गुरुवार शाम को किया था। एक वार्षिक एस्ट्रोनॉमिकल कैलेंडर भी लॉन्च किया गया। इस उपकरण को विभिन्न स्थानों पर ले जाया जाएगा जिससे विदेशी और घरेलू विजिटर्स इस सुविधा से लाभान्वित हो सकें।