
गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने आज अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी – निसान मैग्नाइट की उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा की। निसान मैग्नाइट ने 2020 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से घरेलू एवं विदेशी बाजार में कुल 2,00,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

यह भारत में निसान के सफर का उल्लेखनीय पड़ाव है और दुनियाभर के ग्राहकों के बीच मैग्नाइट की लोकप्रियता का प्रतीक है। बोल्ड डिजाइन, सेफ्टी, क्लास लीडिंग फीचर्स और एक्सेप्शनल वैल्यू के बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ निसान मैग्नाइट ने बी-एसयूवी सेगमेंट कोनई परिभाषा दी है। घरेलू एवं वैश्विक दोनों बाजारों में इसकी सफलता इसकी यूनिवर्सल अपील और निसान की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की फिलॉसफी की मजबूती को दर्शाती है।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर मैग्नाइट की कुल 2,00,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पूरे निसान मोटर इंडिया परिवार के लिए गर्व का क्षण है। डायनामिक डिजाइन, सुपीरियर क्वालिटी, वैल्यू और इनोवेटिव फीचर्स के माध्यम से नई निसान मैग्नाइट दुनियाभर में ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा कर रही है।