निसान ने आयोजित किया ‘वीकेंड कार्निवल’

Nissan organized 'Weekend Carnival'
Nissan organized 'Weekend Carnival'

गुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया ने 15 से 17 नवंबर के बीच देश के सभी डीलरशिप नेटवर्क पर ‘वीकेंड कार्निवल’ का आयोजन किया । वीकेंड कार्निवल का लक्ष्य निसान के मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों एवं उनके परिजनों को आकर्षक पुरस्कार, लकी ड्रॉ और फन एक्टिविटीज के माध्यम से यादगार अनुभव प्रदान करना था ।

निसान के सभी शोरूम में निसान के मॉडल्स के इंटरैक्टिव शोकेस के साथ ग्राहकों का स्वागत किया गया । वीकेंड कार्निवल के दौरान आने वाले अतिथि नई निसान मैग्नाइट और निसान एक्स-ट्रेल की टेस्ट ड्राइव का आनंद भी लिया और परिवार को ध्यान में रखकर तैयार किए गए गेम्स एवं कॉन्टेस्ट में हिस्सा भी लिया । इस दौरान हर उम्र के बच्चों के लिए एक प्ले कॉर्नर भी रखा गया ।

निसान मोटर इंडिया ने मैग्नाइट के मौजूदा ग्राहकों और नई निसान मैग्नाइट के संभावित ग्राहकों एवं उनके परिजनों को फैमिली फन, शानदार पुरस्कार एवं यादों के साथ एक यादगार वीकेंड का हिस्सा बनने के लिए नजदीकी निसान डीलरशिप पर आमंत्रित किया है।