नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत

nitish-kumar-bihar-cm
nitish-kumar-bihar-cm

26 अगस्त को होगा स्पीकर का चुनाव

बिहार में आज नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव की सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ, इसमें महागठबंधन सरकार ने भारी बहुमत से विश्वास मत प्राप्त किया. फ्लोर टेस्ट के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी नेता और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।  इससे पहले मंगलवार तक वह इस्तीफा नहीं देने पर अड़े थे, जिसका जेडीयू ने विरोध किया था।  अब बिहार के डिप्टी स्पीकर ने फ्लोर टेस्ट करवाया।

nitish kumar
nitish kumar

बीजेपी को घेरा

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में बीजेपी पर निशाना साधा।  नीतीश ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने बीजेपी से कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं आप किसी को सीएम बनाएं।  लेकिन बीजेपी ने कहा कि नहीं आप ही बन जाइए।  नीतीश बोले कि मेरे ऊपर पूरा दबाव दिया गया।  तब मैं तैयार हुआ।

फ्लोर टेस्ट के दौरान नीतीश ने कहा कि आजकल सिर्फ दिल्ली (केंद्र सरकार) का प्रचार होता है।  वह अपने संबोधन के बीच में बार-बार बोले कि वह वहां मौजूद बीजेपी विधायकों से कुछ नहीं कर रहे हैं।  सारी शिकायतें केंद्र से हैं।  नीतीश ने कहा कि उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की मांग रखी थी, लेकिन उसको नहीं माना गया।  नीतीश ने कहा कि बिहार में केंद्र सरकार की वजह से सड़कें नहीं बनी हैं।  बल्कि बिहार में 8 साल पहले से भी सड़कें थीं।

बीच में विरोध कर रहे बीजेपी विधायकों पर नीतीश ने तंज कसा।  वह बोले कि जब अनाप-शनाप बोलोगे तब ही आगे केंद्र में जगह मिलेगी।  तब मुझे भी अच्छा लगेगा. इसके बाद फ्लोर टेस्ट के बीच बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर लिया. इसपर नीतीश ने कहा कि इस तरह भागने का आदेश भी केंद्र ने दिया होगा।

BJP अपने फायदे के लिए हिंदू-मुसलमान करती है : नीतीश

नीतीश ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि यह अपने फायदे के लिए हिंदू-मुसलमान कराते हैं  नीतीश ने बीजेपी से सवाल किया कि आजादी के लड़ाई के दौरान आप कहां थे।  नीतीश ने आगे कहा कि बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद सभी विपक्षी दलों ने उनको फोन किया था और कहा था कि मैंने ठीक किया।  नीतीश ने कहा कि हमने विपक्षी नेताओं से कहा कि 2024 में मिलकर चुनाव लड़ेंगे।