वन्य क्षेत्रों में मानव निर्मित अप्राकृतिक आपदाओं का प्रवेश नहीं- जैन

बिगड़ते प्राकृतिक संतुलन व मानव निर्मित अप्राकृतिक प्रदुषण से बचाने को लेकर एल पी एस विकास संस्थान द्वारा संचालित वृक्ष वृद्धि सर्व सम्रद्धि कार्य क्रम के तहत आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थानागाजी में वृक्षों के रक्षा सूत्र बांध कर प्रकृति से खुशहाली की मांग की।

कार्य क्रम के तहत प्राचार्य अनिल कुमार जैन ने कहां कि सरिस्का के संरक्षण में हमें हमेशा सहयोगी बनकर तैयार रहना चाहिए,यह हमारी राष्ट्रीय धरोहर जो अप्राकृतिक विपदाओं से बचाने में पुर्ण सहयोग करते है।

संस्थान के प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने कहा कि वृक्षों से ही ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली बनी हुई है जहां सर्वाधिक वृक्ष होते हैं वहां मानव निर्मित आपदाओं से कोई ख़तरा नहीं होता वही प्रकृति के साथ जीवन जीने का अवसर प्राप्त होता है।

पुर्व कार्यवाहक प्राचार्य डा श्रवण कुमार ने पेड़ों के साथ मानव के सम्बन्धों को लेकर प्रकाश डाला। डॉ अनुप सिंह व प्रो राम प्रताप मीणा ने वन व उसके साथ वन्य जीवों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ संजीव त्यागी, डा विजेन्द्र शर्मा, डा बाबूलाल, डा आभा पारिक, डा राजेश जैन ने कार्यक्रम की सराहना की।

यह भी पढ़ें-साहवा कॉलेज निर्माण के लिए हुआ एमओयू