प्रतापनगर में अल्पसंख्यक बॉयज हॉस्टल नहीं, खेल स्टेडियम बने : लाहोटी

अशोक लाहोटी
अशोक लाहोटी

बोले-99 प्रतिशत स्थानीय लोग अल्पसंख्यक बॉयज हॉस्टल के विरोध में

जयपुर। सांगानेर विधायक व पूर्व महापौर जयपुर डॉ. अशोक लाहोटी ने हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा को ज्ञापन देकर सांगानेर विधानसभा के सेक्टर-3, प्रताप नगर क्षेत्र में अल्पसंख्यक बॉयज हॉस्टल आवंटन का पुरजोर विरोध किया। हाउसिंग बोर्ड द्वारा अल्पसंख्यक बॉयज हॉस्टल के लिए नि:शुल्क 5000 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है। विधायक लाहोटी ने बताया कि उक्त क्षेत्र व आस-पास के 99 प्रतिशत स्थानीय लोग इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। विधायक लाहोटी ने कहा कि सेक्टर-3, प्रताप नगर में अल्पसंख्यक बॉयज हॉस्टल बनाने की आवश्यकता भी नही हैं। यदि सरकार को बनाना ही हैं तो रामगंज, करबला, ईदगाह, खो नागोरियन व पुराने हज हाउस रामगंज के आसपास इसकी आवश्यकता हैं, वहीं पर बनवाया जाए।

सांगानेर में हज हाउस के लिए आवंटन की गई थी जमीन

अशोक लाहोटी
अशोक लाहोटी

लाहोटी ने बताया कि सांगानेर में इससे पूर्व में भी हज हाउस बनाने के लिए जमीन आवंटन की गई थी। जिसका स्थानीय निवासियों ने पुरजोर विरोध किया गया था और हज हाउस नहीं बनाने दिया। लाहोटी ने बताया कि प्रताप नगर हाउसिंग बोर्ड के पुरे क्षेत्र में युवाओं के खेलने के लिए कोई ग्रांउड नही हैं अत: यह जगह युवाओं के खेलने हेतु स्टेडियम के लिये आवंटित करें। लाहोटी ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संगठन, व समाज के अन्य संगठन भी इसका विरोध कर रहे हैं।

अशोक लाहोटी
अशोक लाहोटी

इनकी रही उपस्थिति

पार्षद रतन कंवर अशोक सिंह, मोतीलाल मीणा, महेन्द्र शर्मा, शंकरलाल शर्मा, ब्रह्मप्रकाश शर्मा व जगदीश चंद्रावत भाजपा श्योपुर मंडल अध्यक्ष, आनंदीलाल विजयवर्गीय, मुकेश पटेल, अनुभव पारीक, एनडी शर्मा, लक्ष्मीनारायण, महिंद्र शर्मा, ताराचंद, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, कैलाश पारीक सहित प्रमुख स्थानीय लोग साथ रहे।

यह भी पढ़ें : बारहवीं के बाद कर लें ये डिप्लोमा छट-पट मिलेगी नौकरी